Breaking News

पैराशूट नहीं खुला तो गोदाम में जा गिरा बॉक्स, दो की मौत; हमास का आह्वान- हवाई मार्ग से न गिराएं मदद

हमास ने हवाई जहाज से गिराई जा रही मदद को बंद करने का आह्वान किया। दरअसल, एक मदद पैलेट पैराशूट खुलने में विफल रहा और एक गोदाम के ऊपर गिर पड़ा। जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी। कई मानवीय एजेंसियों ने उत्तरी गाजा में पूर्ण अकाल पड़ने की चेतावनी दी है। ऐसे में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित कई देश हवा से मदद गिरा रहे हैं।

मंगलवार को एक सहायता पैराशूट के गोदाम की छत पर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। राहत सामग्री को इकट्टा करने के लिए कई लोग गोदाम में एकत्र हुए थे। हमास के अधिकारियों के मुताबिक, हवा से गिराई जा रही मदद के बॉक्स से तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में सरकार के मीडिया कार्यालय के प्रमुख सलामा मारूफ ने एक बयान में कहा, हम दोहराते हैं कि हवा में मदद गिराने से नागरिकों के जीवन को वास्तव में खतरा पैदा हो रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

इस्लामाबाद में परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने वाले समूह ने कर दी महिला पत्रकार की पिटाई, तीन गिरफ्तार

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने वाले लोगों के एक समूह ने ...