Breaking News

समन्वय संकल्प ने पोलाजी को जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया

मुंबई की प्रमुख सामाजिक-साहित्यिक संस्था समन्वय संकल्प ट्रस्ट ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार एसबी पोलाजी को सम्मानित किया। बीएल रुईया हाईस्कूल के सेवानिवृत्त कला शिक्षक पोलाजी को एक भव्य समारोह में स्मृति चिह्न, पुष्प गुच्छ, शाॅल व उपहार देकर जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

👉बॉक्सिंग की दुनिया में भारत की महिलाओं के पावर पंच का कमाल

समन्वय संकल्प

मालाड स्थित शारदा ज्ञानपीठ इन्टरनेशनल स्कूल सभागृह में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ लेखक भालचंद्र झा, ज्योतिषी श्यामजी, व्यवसायी सुभाष डंगायच, डाॅ महेंद्र चतुर्वेदी, समाजसेवी अश्विनी कुमार जोशी तथा राधेश्याम चौबे प्रमुख वक्ता थे। समन्वय संकल्प ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध ट्रस्टी अनिरुद्ध पाण्डेय ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

👉 भारत में है वैश्विक नेतृत्व कि क्ष्मता- राज्यपाल

समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा ने किया तथा सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बीएल रुईया हाईस्कूल के पूर्व छात्रों के स्नेह मिलन समारोह में भवन निर्माता मिताराम जांगिड़, होटल व्यवसायी प्रदीप जैन, मालती सिंह व आर्किटेक्ट अरुण दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया।

समन्वय संकल्प

इस अवसर पर फिल्म पत्रकार शांतिस्वरूप त्रिपाठी, नाटककार हरबंस सिंह बिष्ट, कला शिक्षक प्रकाशचंद्र मिश्र और चंद्रशेखर नाईक, दैनिक भास्कर के शीतला सरोज, महेंद्र दवे, विनेश सिंघल, वरिष्ठ फोटोग्राफर राजेश शाही बादल और ज्योतिषी संगीता गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...