Breaking News

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख ने लखनऊ स्टेशन पर किया “भारत गौरव ट्रेन” का शुभारम्भ

खनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, जयवीर सिंह और कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने सिख धर्म के श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिये भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से गुरु कृपा यात्रा का 05 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जं. स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में शुभारम्भ किया। यह गाड़ी पूर्वाेत्तर रेलवे की पहली भारत गौरव ट्रेन है।

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने वाराणसी एवं काशी स्टेशन का निरीक्षण किया

भारत गौरव ट्रेन

समारोह को सम्बोधित करते हुये पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, जयवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश की जनता को गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक नगरों एवं धार्मिक स्थलों से रूबरू होने का लोगों को अवसर मिल रहा है। भारतीय रेल के माध्यम से लोग देश के गौरवशाली अतीत एवं सम्पदा से परिचित हो सकें। आज सिख समाज के पूज्य स्थलों के दर्शन हेतु गुरु कृपा यात्रा ट्रेन चलाई जा रही है।

भारत गौरव ट्रेन

उन्होंने कहा कि मैं इसके लिये सिख श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को हार्दिक बधाई देता हूँ। इस गाड़ी के माध्यम से आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा देश में सिख श्रद्धा के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बरेली, रामपुर तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर श्रद्धालु यात्रियों को इस गाड़ी में चढ़ने एवं उतरने हेतु ठहराव प्रदान किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि सिख श्रद्धालुओं को इस श्रद्धा यात्रा से पवित्र पंच तख्त के दर्शन का लाभ मिल सकेगा।

भारत गौरव ट्रेन

इस अवसर पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह गुरु कृपा यात्रा ट्रेन प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को ले जाएगी, सिख धर्म के श्रद्धालुओं के लिए यह धार्मिक स्थल चारों धाम के समान है।

भारत के 22 राज्यों एवं 4 केन्द्रशासित प्रदेशों सहित देश के विभिन्न भागों से चलाई जा रहीं 26 भारत गौरव ट्रेनें

इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, बठिण्डा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब एवं पटना में गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब आदि सिख आस्था के प्रमुख केन्द्रों पर जायेंगे। इस गाड़ी के संचलन से सिख श्रद्धालुओं के साथ ही अन्य पर्यटक भी इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर लाभान्वित होंगे। इसके लिये मैं पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।

भारत गौरव ट्रेन

अतिथियों का स्वागत करते हुये महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण ने कहा कि देश की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों एवं प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर नगरों के लिये भारत गौरव ट्रेनें चलाई जा रही है ताकि लोग अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से परिचित हो सकें और प्राकृतिक सौन्दर्य का आनन्द ले सकें। उन्होंने कहा कि एल.एच.बी. कोचों से युक्त भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से गुरु कृपा यात्रा शुभारम्भ किया जा रहा है।

भारत गौरव ट्रेन

यह गाड़ी लखनऊ से चलकर सीतापुर, शाहजहाँपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रूककर श्रद्धालु यात्रियों को लेकर श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा, विरासत-ए-खालसा, गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, श्री दमदमा साहिब, तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब एवं गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब आदि सिख आस्था के प्रमुख केन्द्रों पर ठहराव देते हुये चलाई जायेगी। यह यात्रा 10 रात्रि एवं 11 दिन की होगी। इस गाड़ी के संचलन से सिख श्रद्धालुओं के साथ ही अन्य पर्यटक भी इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर लाभान्वित होंगे।

भारत गौरव ट्रेन

इस अवसर पर विधायक जय देवी, विधायक डा नीरज बोरा, संयुक्ता भटिया, मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री, रायबरेली के महाप्रबन्धक प्रशान्त कुमार मिश्रा, मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ आदित्य कुमार सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे। आई.आर.सी.टी.सी. की अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक रजनी हसीजा ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने समारोह का संचालन किया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...