Breaking News

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे नीतीश कुमार, जानिए क्या है वजह

गामी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता की मुहिम को आगे बढ़ाने तथा इसे और मजबूती देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलेंगे। नीतीश कुमार दोनों नेताओं से एक दिन में ही मुलाकात करने क्रमश: कोलकाता तथा लखनऊ पहुंचेंगे।

सनद रहे कि इसी माह 11 अप्रैल को नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे थे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी उनके साथ थे। 12 अप्रैल को नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात में विपक्षी एकता के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई थी।

तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को विपक्षी एकजुटता के मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए दोनों पार्टियों के प्रमुखों से नीतीश कुमार की बातचीत को राजनीतिक हलकों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नीतीश कुमार के साथ कोलकाता और लखनऊ की यात्रा में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भी साथ रहने की संभावना है।

 

About News Room lko

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार:  उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...