फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों President Macron ने अपने गृह मंत्री गेरार्ड कोलोम्ब का इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। गृह मंत्री गेरार्ड कोलोम्ब राष्ट्रपति के विश्वासपात्र मंत्रियों में से थे। उन्होंने सितंबर में घोषणा की थी कि वह पूर्वी फ्रांस के ल्योन के मेयर पद के लिए 2020 में चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसी घोषणा के बाद से उन पर इस्तीफे का दबाव बन रहा था।
President Macron ने जताया विश्वास
राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति ने गेरार्ड कोलोम्ब में विश्वास जताते हुए उन्हें पद पर बने रहने को कहा है। फ्रांस के एक अख़बार के मुताबिक गृहमंत्री ने सोमवार को इस्तीफा दिया था। इससे पहले मैंक्रों के मंत्रिमंडल के लोकप्रिय मंत्री निकोलस हुलोट ने कुछ सप्ताह पहले ही पद छोड़ा है और इसके बाद खेल मंत्री लोरा फलेसल ने भी इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)