Breaking News

अगले पांच दिनों तक इन राज्यों में होने जा रही बारिश, जारी हुई चेतावनी

उत्तर भारत में एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। कई दिनों तक बारिश होने के बाद अब तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है।हालांकि, अब भी कुछ जगह ऐसी हैं, जहां पर बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने बताया है कि पांच दिनों तक अंडमान और निकोबार समूह द्वीप में भारी बारिश होने वाली है। 8 मई से 12 मई के लिए भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दक्षिण भारत के भी कुछ राज्यों में पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में छह से आठ मई के बीच बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश व यनम में छह मई को हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पश्चिमी भारत की बात करें तो गुजरात में छह और सात मई को व कोंकण और गोवा व मध्य महाराष्ट्र में छह से नौ मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, देश के किसी भी हिस्से में मौसम में बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं।

उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक बारिश, बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मैदानी इलाकों में आज हल्की बारिश होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छह और सात मई को ओलावृष्टि होने का अलर्ट है। पंजाब में छह मई को ओले गिरेंगे। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे और कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी।

 

About News Room lko

Check Also

कला प्रेमियों को आकर्षित कर रहा है लखनऊ समकालीन भारतीय कला मेला

लखनऊ। आज लखनऊ के फीनिक्स पलस्सियो मॉल में 15 दिवसीय (9 से 23 फरवरी 2025) ...