Breaking News

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए करे ये उपाय , फिर देखे कमाल

ब फेशियल और क्लीनअप करवाने का समय ना हो तो घर के बने नैचुरल फेस पैक खूब काम आते हैं। ये स्किन को तो साफ कर ही देते हैं, साथ ही बजट में रहकर काम निपटा सकते हैं। चेहरे पर तुरंत चमक पाने के लिए आप अलग-अलग तरह से फेस पैक बना सकते हैं।

पपीता

पेट साफ करने के साथ ही पपीता चेहरे को साफ करने में मदद करता है। इसे लगाने के लिए पपीते के गूदे को अच्छे से मैश करें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं। अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। ये स्किन को पूरी तरह से साफ करेगा।

 चंदन पाउडर

चिलचिलाती गर्मी में जब धूप से स्किन को नुकसान हो तब आप इस पैक को लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाएं और फिर अच्छे से मिक्स करें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और फिर सूख जाने के बाद चेहरे को साफ करें।

 बादाम

दिमाग बढ़ाने वाले बादाम स्किन केयर में भी खूब काम आ सकते हैं। बादाम से फेस पैक बनाने के लिए बादाम को अच्छे से पीस लें। इसका एक महीन पाउडर तैयार करना है। फिर इस पाउडर में दूध मिलाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं। ये स्किन की रंगत को निखारने में मदद करेगा।

 

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...