Breaking News

प्रदेश सरकार की मंशानुसार परिवहन विभाग कर रहा है अवैध संचालन के खिलाफ कार्रवाई

• प्रवर्तन टीम के अधिकारी अनलोडेड वाहनों की भी अभियान के तहत करें जांच

• जांच में बिना एचएसआरपी, गलत नम्बर प्लेट इत्यादि को करें शामिल – परिवहन आयुक्त

लखनऊ। परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह ने सभी संभागीय/उप संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऐसे माल यानों को भी चेक किया जाए, जिनमें किसी भी प्रकार का लदान न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में माल यानों में क्षमता से अधिक भार लादने वाले यानों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अनलोडेड वाहनों की चेकिंग को भी शामिल किया जाय।

परिवहन आयुक्त ने कहा कि अभियान में ऐसे वाहनों की फिटनेस परमिट, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट/गलत नम्बर प्लेट तथा टैक्स आदि की जांच की जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यालय पर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ऐसे वाहनों को प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चेक नहीं किया जाता है, जिसके कारण कहीं न कहीं ऐसे वाहन प्रवर्तन कार्यवाही से बचे रहते हैं।

👉सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कहा सोनांचल को नये रूप में विकसित करेगी सरकार, जाने पूरी खबर

प्रदेश सरकार की मंशानुसार परिवहन विभाग कर रहा है अवैध संचालन के खिलाफ कार्रवाई

परिवहन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार ओवरलोड मालयानों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। प्रवर्तन टीमें लगातार ऐसे वाहनों की चेकिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि ओवरलोडिंग को हर हाल में रोका जाय। साथ ही ऐसे वाहनों की भी जांच की जाय जो बिना एचएसआरपी के चल रहे हैं अथवा नम्बर प्लेट गलत लगाकार या नम्बर प्लेट छुपाकर चल रहे हैं। परिवहन आयुक्त ने बताया कि इस प्रकार के संचालन से राजस्व की हानि एवं अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। ऐसे गतिविधियों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जायेगा और ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी। बार-बार ऐसी गतिविधियों में संलिप्त वाहनों का परमिट भी निरस्त किया जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...