लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की छात्रा देविका अग्रवाल ने उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका, इंग्लैण्ड, दुबई एवं चीन के पांच विश्वविद्यालयों में चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। देविका को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की हॉफस्ट्रा यूनिवर्सिटी एवं लिन यूनिवर्सिटी, दुबई के बबसन कालेज, इंग्लैण्ड के किंग्स कालेज लंदन एवं चीन की न्यूयार्क यूनिवर्सिटी, शंघाई द्वारा आमन्त्रित किया गया है। देविका ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है।
सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने विद्यालय की इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। CMS एसएटी (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।
प्रतिवर्ष भारी संख्या में सीएमएस छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सीएमएस के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।