Breaking News

यूपी आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा : आनंदीबेन पटेल

• राज्यपाल की अध्यक्षता में लखनऊ विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ में उत्कृष्ट रैंकिंग के लिए कार्यशाला
• विश्वविद्यालयों के कुलपति संयुक्त योजना बनाएं और साझेदारी के साथ कार्य करें
• आपसी सहयोग के लिए विश्वविद्यालय प्रदेश हित में अपनी सोच का दायरा विकसित करें
• कम समय में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए ध्यान केन्द्रित करें

लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में लखनऊ विश्वविद्यालय, की एनआईआरएफ तथा क्यूएस विश्व रैंकिंग में उत्कृष्ट रैंकिंग के लिए कार्यशाला की अध्यक्षता की। कार्यशाला में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय ने जानकारी दी कि लखनऊ विश्वविद्यालय गत् दो वर्षों से लगातार एनआईआरएफ में रैंकिंग के लिए आवेदन कर रैंकिंग प्राप्त कर रहा है।

उन्होंने वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 का अपना तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ में 115वीं रैंक प्राप्त करके पिछली ग्रेडिंग से 80 पायदान ऊपर की रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शीर्ष 100 शिक्षण संस्थाओं के अंतर्गत उत्कृष्ट एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।

यूपी आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा : आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ टीम द्वारा रैंकिंग के सभी पाँचों क्राइटेरिया पर उनके प्रस्तुतिकरण तथा विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति और रैंकिंग में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकने की सभी सम्भावनाओं पर विस्तार से विश्लेषण किया। चर्चा के दौरान कार्यशाला में उपक्रम के सदस्य एवं एनआईडी चण्डीगढ़ से विशेषज्ञ के रूप में प्रतिभाग कर रहे प्रो संजीत ने एनआईआरएफ रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की अनेक तकनीकी समस्याओं की जानकारी देते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालयों का दावा पुष्ट करने के लिए नियमों में संशोधन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रदेश के विश्वविद्यालयों को ‘उपक्रम’ की अध्यक्षता में एनआईआरएफ रैंकिंग में अग्रसर होने के लाभों से भी अवगत कराया।

👉सावन में अबतक 88 लाख शिव भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में किया दर्शन पूजन

राज्यपाल ने नियमों में संशोधन की आवश्यकता पर बिंदुवार विवरण तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिससे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में परिणामदायी चर्चा की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों की उत्कृष्ट एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए ‘उपक्रम’ अपने कार्यों की प्रति 15 दिन में रिपोर्ट दे। उन्होंने उपक्रम को विश्वविद्यालयों की क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग की तैयारी के लिए भी विस्तृत दिशा-निर्देश देकर आवेदन कराने की दिशा में कार्य करने को कहा। राज्यपाल जी ने कार्यशाला में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संयुक्त योजना बनाकर साझेदारी से कार्य करने और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग में उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त करने को कहा।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एकांकी सोच से ऊपर उठकर आपसी सहयोग करें और प्रदेश हित में अपनी सोच का दायरा बढ़ाएं। एनआईआरएफ रैंकिंग में अगले आवेदन की तिथि में समय सीमा को मद्देनजर रखते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय कम समय में अच्छे परिणाम के लिए ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने कहा कि यूपी आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा।

यूपी आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा : आनंदीबेन पटेल

यहां उल्लेखनीय है कि नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्म (एनआईआरएफ) भारत में उच्च शिक्षा के संस्थानों को रैंक करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा 2015 में अपनायी गयी एक पद्धति है, जो पांच मापदंडों पर विश्वविद्यालयों की रैंकिंग करती है। इन मापदण्डों में टीचिंग/लर्निंग एण्ड रिसोर्सेज, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटकम एण्ड इंक्लूजिविटी तथा परसेप्शन शामिल हैं। राज्यपाल की पहल पर उनके बेहतर दिशा-निर्देशन में ‘उपक्रम’ स्थापित है। ‘उपक्रम’ उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की नैक, एनआईआरएफ और क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में उत्कृष्टता हेतु एनआईडी चण्डीगढ़ और उच्च शिक्षा विभाग के बीच करार के साथ स्थापित केन्द्र है, जिसका कार्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय में स्थापित है।

👉विश्व हरकरघा दिवस : हथकरघा उद्योग को सशक्त और दुनियाभर में हैंडलूम की पहचान बनाना है मकसद

कार्यशाला में राज्यपाल की अध्यक्षता में एनआईडी विशेषज्ञ के रूप में शामिल प्रो संजीत के अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा पंकज जॉनी, प्रमुख सचिव साइंस एवं तकनीकी शिक्षा, कुलपति प्रो आलोक कुमार राय, डायरेक्टर जनरल ‘उपक्रम’ तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो पूनम टण्डन, विश्वविद्यालय की एनआईआरएफ टीम के सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...