विराट कोहली का मानना है उस चीज का पक्ष लेने में कुछ भी गलत नहीं है जिसे वह सही मानते हैं। आस्ट्रेलियाई मीडिया का एक वर्ग अपनी क्रिकेट टीम के बदले में भारतीय कप्तान से भिड़ा हुआ है तथा उनके लिये ‘शेषनाग’ जैसे शब्द का उपयोग किया गया और उनकी तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की गयी। ये सब आलोचनाएं स्टीव स्मिथ के डीआरएस को लेकर ‘भूलवश’ टिप्पणी और बाद में आस्ट्रेलियाई क्षेत्ररक्षकों द्वारा भारतीय फिजियो पैट्रिक फारहार्ट के मजाक उड़ाने के आरोपों से शुरू हुई। कोहली से पूछा गया कि वह अपनी भावनाओं पर कैसे काबू पाते हैं तो उन्होंने थोड़ा व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया। भारतीय कप्तान ने उनकी आलोचना करने वाले आस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ियों के संदर्भ में कहा, ‘‘मैं हमेशा सही चीजों का पक्ष लेता हूं। हमेशा सही काम करता हूं और हमेशा वह बात करता हूं जो मुझे लगता है कि सही है। मुझे इसको लेकर खेद नहीं है। मेरे पास पीछे लौटकर बदलने के लिये कुछ भी नहीं है। मुझे केवल इतनी हैरानी है कि एक व्यक्ति से इतने अधिक लोग प्रभावित हो गये इसलिए उन्हें शुभकामनाएं। अगर इससे उनकी खबरें बिकती हैं तो शुभकामनाएं। ’’कोहली ने कहा कि उनके लिये यह अधिक मायने रखता है कि उनकी टीम के साथी उनके बारे में क्या सोचते हैं।
Tags Australia India Test cricket favor right viratKohli
Check Also
गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...