Breaking News

प्रतापगढ़ में बदमाशों ने गोली मारकर मिनी ब्रांच संचालक से डेढ़ लाख लूटे…

जनपद में मंगलवार को बेखौफ बदमाश मिनी बैंक ब्रांच संचालक को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जेठवारा थाना क्षेत्र स्थित चमरूपुर पठान गांव में रहने वाले विवेक रंजन त्रिपाठी कटरा गुलाब सिंह में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का टाइनी शाखा का संचालन करता है। मंगलवार की सुबह वह घर से पैसे लेकर शाखा खोलने जा रहा था। हिरीपुरवा के पास बदमाश उसे गोली मारकर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची जेठवारा पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि टाइनी शाखा संचालक को बदमाशों ने सिर पर गोली मारी है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

इंडस्ट्री और स्वरोजगार के लिए स्किल आवश्यक- प्रो संत शरण मिश्र

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में पीएम उषा के साफ्ट कंपोनेंट के अन्तर्गत आईईटी ...