Breaking News

पीएनबी में राजभाषा समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

पंजाब नैशनल बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंकों में से एक, प्रधान कार्यालय, द्वारका, में हिंदी माह के उपलक्ष्य में राजभाषा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल ने की।

👉पटना में ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर 2023 शुरू, तेजस्वी ने कहा-बिहार में घूमे बिना देश को जानना संभव नहीं

इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशकगण कल्याण कुमार, बिनोद कुमार, एम परमशिवम तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) राघवेन्द्र कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक राजभाषा सुमन्त महान्ती तथा महाप्रबंधक डी साहू सहित अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण एवं महाप्रबंधकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पीएनबी में राजभाषा समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ एमडी एवं सीईओ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं कार्यपालक निदेशकगणों द्वारा लाला लाजपत राय राजभाषा शील्ड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर बैंक के मोबाइल एप पीएनबी प्राइड के राजभाषा मॉडयूल का शुभारम्भ तथा बैंक की गृह पत्रिका पीएनबी प्रतिभा के “ग्राहक सेवा तथा बैंक डिपॉजिट विशेषांक” का लोकार्पण किया गया।

👉नई लॉन्च हुई इन दो ऑटोमैटिक कारों की तुलना, जानें लुक, फीचर्स और इंजन का अंतर

प्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉ अशोक चक्रधर एवं कवियित्री मधुमोहनी उपाध्याय ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। डॉ अशोक चक्रधर ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और साथ ही अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से सामाजिक सन्देश देकर भाव-विभोर भी कर दिया तथा कवियित्री मधुमोहनी उपाध्याय ने अपनी भावपूर्ण कविताओं से श्रोताओं को भावविह्वल कर दिया। मनीषा शर्मा सहायक महाप्रबंधक-राजभाषा ने बैंक की हिंदी के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में सभी को जानकारी दी।

पीएनबी में राजभाषा समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से बैंक को 02 ‘राजभाषा कीर्ति’ पुरस्‍कार, ‘राजभाषा कीर्ति’ प्रथम पुरस्‍कार एवं पंजाब नैशनल बैंक की गृह पत्रिका पीएनबी प्रतिभा को ‘राजभाषा कीर्ति’ द्वितीय पुरस्‍कार प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी तथा अपने अनुभवों एवं विचारों को साझा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार राजभाषा कार्यान्वयन के नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा का यह चुनाव संविधान बचाने व आने वाली पीढ़ी के भविष्य का है- अखिलेश यादव

• अखिलेश बोले- जनता ने कन्नौज के साथ इटावा को भी जिताने का मन बना ...