Breaking News

Women’s World T20 : शानदार जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर

पाकिस्तान पर शानदार जीत के साथ ही भारत ने Women’s World T20 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत के दो जीत से चार अंक हो गए हैं। वह पांच टीमों के ग्रुप बी में शीर्ष पर है। वहीँ पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है।

Women’s World T20 : पिछले वर्ल्ड T20 की हार का बदला

भारत और पाकिस्तान के बीच यह 11वां T20 मैच था। उसे पाकिस्तान से 2016 में T20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने प्रोविडेंस की जीत के साथ ही पाकिस्तान से पिछली हार का बदला भी ले लिया है। भारत ने छह वर्ल्ड कप में अब तक 23 मैच खेले हैं। इनमें से 11 में उसे जीत मिली है।

मिताली राज का 16वां अर्धशतक

भारतीय टीम अपना शानदार प्रदर्शन दूसरे मैच में भी जारी रखा। उसने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट पर 133 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद मिताली राज (56) के शानदार अर्धशतक की मदद से 19 ओवर में ही मैच जीत लिया। मिताली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। मिताली का यह 16वां अर्धशतक है। इसके साथ ही अब भारत का अगला मुकाबला 15 नवंबर को आयरलैंड से होगा।

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...