Breaking News

India-singapore hackathon : विजेताओं को PM मोदी करेंगे पुरस्कृत

बीते सोमवार से शुरू हुए India-singapore hackathon (इंडिया-सिंगापुर हैकेथॉन) 2018 के विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को पुरस्कृत करेंगे। इस हैकेथॉन में 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सिंगापुर के शिक्षा मंत्री ओंग ये कुंग इस पुरस्कार समारोह में मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी पूर्वी एशिया से जुड़े क्षेत्रीय शिखर सम्मेलनों के लिए 14-15 नवंबर को सिंगापुर पहुंचेंगे और आसियान नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

India-singapore hackathon : दोनों देशों से 20-20 टीमों ने..

31 मई से 2 जून के सिंगापुर के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान मोदी ने अपने सिंगापुरी समकक्ष ली सीन लूंग के सामने प्रस्ताव रखा था कि भारत और सिंगापुर को एक संयुक्त हैकेथॉन का आयोजन करना चाहिए, जिसका ली ने स्वागत किया था।

दोनों देशों से 20-20 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है जिसमें यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के छात्र शामिल हैं जिन्हें देश भर से चुना गया था।

ये भी पढ़ें – इस तरह दूर करें Blood Pressure की समस्या

सिंगापुर ने इस हैकेथॉन के आयोजन का काम नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) और उसकी नवप्रवर्तन एवं उद्यम शाखा- एनटीयूटिव को सौंपा था। वहीँ भारत ने इसकी जिम्मेदारी ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) को दी थी।

About Samar Saleel

Check Also

पीएम मोदी को अमेरिका में दिया जाएगा “विश्व शांति पुरस्कार,” जानें किन उपलब्धियों के लिए मिली यह मान्यता

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार ...