भारत-वेस्टइंडीज के बीच हुए श्रंखला में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव ICC T20 Rankings में 14 पायदान की छलांग के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज पर 3-0 की जीत के दौरान दो मैचों में पांच विकेट लिए। सोमवार को जारी आईसीसी की रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 9 पायदान चढ़कर शीर्ष 20 में शामिल हो गए हैं। वह 19वें तथा जसप्रीत बुमराह 21वें स्थान पर काबिज़ हैं।
ICC T20 Rankings : टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर
भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इस सीरीज में टीम की अगुवाई कर रहे रोहित 3 पायदान ऊपर सातवें और धवन 5 पायदान ऊपर 16वें स्थान पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें – पाक और चीन के विरुद्ध युद्ध लड़ने वाले नायक Kammu Khan का निधन
- टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पहले और भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
- इन दोनों ने क्रमश: 2 और 3 अंक हासिल किए हैं।
- पाकिस्तान के अब 138 जबकि भारत के 127 अंक हैं।