Breaking News

चौरी चौरा में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 18 लोग बने महारक्तदानी

गोरखपुर/चौरी चौरा। सामाजिक संस्था श्रवण सामाजिक एवं वेलफेयर सोसाइटी, चौरी चौरा के द्वारा महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज, भोपा बाजार में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 18 महारक्तदानियो ने रक्तदान दिया व 6 लोगों का स्वास्थ कारणों से रक्तदान नहीं हो पाया, इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

चौरी चौरा में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 18 लोग बने महारक्तदानी

कार्यक्रम का शुभारंभ मुंडेरा बाजार, चौरी चौरा के चेयरमैन सन्नी जायसवाल, वरिष्ठ समाज सेवी एवं पूर्व प्रत्याशी विधानसभा रामकोला विजय कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य संजय जायसवाल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन सन्नी जायसवाल ने कहा की रक्तदान सिर्फ एक जीवन का कल्याण नही करता है बल्कि रक्तदान से कई जीवन बचा सकते है इस लिए रक्तदान को महादान कहा गया है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

👉आईआईए द्वारा आयोजित किए जाने वाले उद्यमी महासम्मेलन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

कार्यक्रम के आयोजक समाज सेवी एवम सामाजिक संस्थान के सचिव विश्वजीत जायसवाल ने कहा की रक्तदान शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान किया, सभी को संस्थान का प्रमाण पत्र, जिला अस्पताल का प्रमाण पत्र, डोनर कार्ड एवम पटका पहनाकर सम्मानित किया गया, नेता जी सुभाष चंद्र बोस जिला अस्पताल ब्लड बैंक की पूरी टीम को भी गमछा पहनाकर सम्मानित संस्था के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।

चौरी चौरा में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 18 लोग बने महारक्तदानी

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगी साथी गण का आभार व्यक्त किया। रक्तदान राजेश मद्धेशिया, गौरव पाल, सुधा देवी, कृष्णचंद त्रिगुरायत, आशुतोष गौतम, संतोष कुमार त्रिपाठी, आशुतोष कुमार, संदीप कुमार, राजकुमार गुप्ता, जगदम्बा शुक्ला, आलोक कुमार सिंह, मधुबाला राजभर, श्याम लाठ, ऋषभ लाठ, आर्यन जायसवाल, पवन कुमार बरनवाल, राजन मद्धेशिया, अमित जायसवाल ने रक्तदान किया। इस दौरान पंकज लाठ, संजय जायसवाल, अवधनारायण जायसवाल, रवि चौहान, अमन मौर्या, रजनीश मणि एवं जिला अस्पताल के सभी वरिष्ठ डॉक्टर गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

किरण राव, शीर्षा गुहा, जोया अख्तर ऐसी महिला निर्देशक जिन्होंने अपने कंटेंट से सभी का दिल जीता

इस युग में कंटेंट से भरपूर, कहानियों को वास्तव में अलग दिखने की क्षमता सर्वोपरि ...