Breaking News

योगी सरकार दीवाली से पहले राज्यकर्मियों को दे सकती है बोनस, बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता

लखनऊ। मोदी सरकार के बाद अब योगी सरकार भी अपने कर्मचारियों को दीवाली पर बोनस दे सकती है। इसको लेकर तैयारी हो रही है। योगी सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने का भी ऐलान कर सकती है।

👉अपने कर्मों की सजा भुगत रहे हैं आजम खां, लोकसभा चुनाव में अखिलेश का सपना धरा रह जाएगा: भूपेंद्र चौधरी

सूत्रों के मुताबिक दशहरे के बाद बोनस देने और महंगाई भत्ता बढ़ाने का योगी सरकार ऐलान कर सकती है। इससे संबंधित फाइल मंजूरी के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखी जाएगी।

मंजूरी मिलने के बाद दीवाली से पहले अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिल सकता है। इससे करीब 14 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। बोनस के अलावा सभी राज्यकर्मियों और शिक्षकों को भी महंगाई भत्ता बढ़ाकर देने का ऐलान हो सकता है।

योगी सरकार दीवाली से पहले राज्यकर्मियों को दे सकती है बोनस, बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता

सूत्रों के मुताबिक नियमानुसार केन्द्र द्वारा तय दर के आधार पर ही राज्य में भी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है। इस नियम के आधार पर प्रति कर्मचारी अधिकतम 7000 रुपये तक बोनस पा सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के साथ ही बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। इसी आधार पर योगी सरकार भी बोनस दे सकती है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सरकार अगर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करती है तो सरकारी खजाने पर हर महीने 300 करोड़ रुपये अधिक का व्ययभार बढ़ेगा।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...