Breaking News

अखिलेश की कांग्रेस को दो-टूक : गठबंधन करना है कि नहीं, करें साफ !

उत्तर प्रदेश के हरदोई में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस से दो टूक शब्दों में आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए गठबंधन करना है कि नहीं, कांग्रेस यह साफ करे, अगर नहीं करना है तो भी यह साफ करे। यहां हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज में लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने पहुंचे सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता के माध्यम से किसी का संदेश आया है तो अगर वह बात कुछ कह रहे हैं तो मुझे माननी पड़ेगी नंबर एक, कुछ उन्होंने संदेश दिया है लेकिन एक बात जोड़ता हूं आपसे, हमें बुलाया ही क्यों था अगर गठबंधन नहीं करना था । इसका तो जवाब कोई दे दे हमें ,अगर गठबंधन नहीं करना था तो मुझे बता देते आप कि आपको गठबंधन नहीं करना है ।

इससे पहले सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सांड़ के बहाने सरकार को घेरा और कहा कि कल हम लोग शाहजहांपुर से चले और हरदोई आपके बीच में पहुंचे हैं। शाहजहांपुर हरदोई में यह नई कोई यातायात व्यवस्था शुरू हुई है जो हमारी ट्रैफिक का इंतजाम देख रही है शायद इतने कभी जानवर हम लोगों ने सड़कों पर नहीं देखे होंगे जितने आजकल। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि लगता है कि कोई नई भर्ती की है ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने के लिए।

यह सरकार के लोग हैं उत्तर प्रदेश को एक मिलियन डॉलर इकॉनमी और भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं ,दूसरी ओर आज डेंगू बीमारी से कोई गांव नहीं बचा । जिला अस्पताल या कोई मेडिकल कॉलेज देख आइए हर जगह डेंगू के मरीज भरे हैं।
अखिलेश यादव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान पर कहा कि कुछ लोग बुजुर्ग होते हैं, उनके संस्कार गलत होते हैं। कभी किसी के पिता और मां बहन के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। यही बात मुख्यमंत्री जी ने भी सदन में कही थी और मैंने उन्हें संस्कारों की याद दिलाई थी कि किसी के पिता तक नहीं जाना चाहिए। जो लोग गलत होते हैं, वह कमी निकालते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

क्या टेलरिंग शॉप और सैलून में पुरुषों पर रोक से महिलाएँ सुरक्षित हो पायेगी?

सामाजिक मान्यताएँ अक्सर महिलाओं को कमज़ोर और पुरुषों को आक्रामक के रूप में चित्रित करती ...