Breaking News

खुन खुनजी गर्ल्स कॉलेज: डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत महापौर सुषमा खर्कवाल ने 181 छात्राओ को दिए स्मार्टफोन 

लखनऊ। आज खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा 181 छात्राओ को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

खुन खुनजी गर्ल्स कॉलेज: डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत महापौर सुषमा खर्कवाल ने 181 छात्राओ को दिए स्मार्टफोन 

उन्होंने छात्राओं को खूब पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चन्द्रयान की सफलता में अपने शहर की छात्रा भी शामिल रही।

👉एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया का अधिवेशन, KGMU के प्रो केके सावलानी सम्मानित

इस अवसर पर निशातगंज से सभासद राजेश गहबर, चौक से अनुराग मिश्रा, महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल, प्रबंध समिति सदस्य अनीता अग्रवाल, निरंजन शर्मा आदि मौजूद थे। नोडल ऑफिसर डॉ मनीष उपाध्याय के निर्देशन में संपन्न हुआ।

खुन खुनजी गर्ल्स कॉलेज: डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत महापौर सुषमा खर्कवाल ने 181 छात्राओ को दिए स्मार्टफोन 

इस कार्य में डॉ पारुल सिंह, डॉ रुचि यादव, डॉ विजेता दीक्षित, डॉ शालिनी शुक्ला सहित समस्त शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया। सभी का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ने महापौर महोदया को नगर निगम से जुड़ी हाउस टैक्स की समस्या से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों ने छात्राओ के अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...