Breaking News

“भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” की थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

• मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सत्यनिष्ठा की शपथ ली

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा आज 30 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2023 तक सम्पूर्ण मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें (Say no to corruption, Commit to the Nation) की थीम पर आधारित होगा।

"भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” की थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया आज मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यकलापों के प्रति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार उन्मूलन, संगठन की प्रतिष्ठा एवं विकास के प्रति सचेत रहने तथा भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने हेतु समग्र प्रयास के साथ सदैव सतर्क रहते हुए ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के सर्वोच्च मानकों के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।

"भ्रष्टाचार का विरोध करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें” की थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन

इस सप्ताह विशेष में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों के तहत प्रत्येक कार्यदिवस पर निबंध लेखन, स्लोगन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सामूहिक वाद विवाद एवं नुक्कड़ नाटक इत्यादि को आयोजित किया जाएगा।

👉खुन खुनजी गर्ल्स कॉलेज: डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत महापौर सुषमा खर्कवाल ने 181 छात्राओ को दिए स्मार्टफोन 

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...