Breaking News

नाविकों ने गुप्तारघाट पर प्रदर्शन कर बंद रखीं नाव, कहा-संकट उत्पन्न हो जायेगा परिवार के भरण-पोषण का

अयोध्या। सोमवार को सरयू नदी के गुप्तारघाट पर नाविकों ने वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सैकड़ों नावों को बंद रख प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर एडवेंचर स्पोर्ट्स बोट बंद न कराई गई तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे। साथ ही बाढ़ में नाव भी नहीं भेजेंगे।

👉25 हजार वालंटियर्स विश्व कीर्तिमान के लिए 21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित करेंगे

गोताखोर संघ का आरोप हमारी दुकानें छीनी गईं। अब जीवन यापन का आखिरी धंधा नाव को भी बंद करने तैयारी चल रही है। हम लोग पुश्तों से गुप्तारघाट पर नाव चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। पुश्तों से नाव चलाने का कार्य कर रहे हैं।

नाविकों ने गुप्तारघाट पर प्रदर्शन कर बंद रखीं नाव, कहा-संकट उत्पन्न हो जायेगा परिवार के भरण-पोषण का

निषाद समाज का सरकार बनाने में अहम रोल है। लेकिन मांगें ना पूरी हुई तो इस बार चुनाव का बहिष्कार करेंगे। भगवान दीन ने कहा कि यदि स्पोर्ट एडवेंचर बोट नहीं हटाई गई तो बड़ा आंदोलन होगा। मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत की जाएगी।
जैसे कि यहां वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर के तहत चार बोट आई हुई हैं। जो सरयू तट पर फर्राटा भर रही हैं।

👉नर सेवा नारायण सेवा: गरीब बेटी के विवाह में खाकी वाले गुरुजी ने पहुंचाई मदद

नाविकों का आरोप है कि बोट चालक तेज रफ्तार में बोट लेकर नाव के बगल से निकलते हैं। ताकि नाव में बैठे लोग डर जाएं और भविष्य में बैठने की इच्छा न करें। जब आमदनी का जरिया नहीं रहेगा। हम लोगों के परिवार जीवन यापन संकट आ जायेगा।

👉अवध विवि में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, तीन छात्रों का हुआ एक्सक्यूटिव पद पर चयन

प्रदर्शनकारियों का कहना है। कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से भी दूरभाष पर शिकायत की है। उनके संज्ञान में एडवेंचर बोट पलटने का मामला लाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है वह जल्द ही समस्या का हल निकालेंगे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

इस्कॉन के चिन्मय प्रभु पर कार्रवाई, मीडिया रिपोर्ट में दावा- ढाका एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए

बांग्लादेश पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के ...