अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में बुधवार को अपराह्न तीन बजे 28 वें दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने की।
👉समाज हित में कार्य करके खाकी वर्दी वाले ने बनाई अपनी एक अलग पहचान
उन्होंने समस्त संयोजकों के साथ दीक्षांत की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बताया कि 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 28 वां दीक्षांत समारोह प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली के सदस्य डाॅ अफ़रोज अहमद होंगे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के योगेन्द्र उपाध्याय एवं राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी होंगी।
इस समारोह में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कुल 123 स्वर्णपदक प्रदान किये जायेंगे। इसमें स्नातक एवं परास्नातक के 1787 एवं 71 पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी। बैठक में कुलपति ने संयोजकों से कार्यो को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया। बैठक के दौरान विवि कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र ने कुलपति के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। इसके अतिरिक्त संयोजकों ने भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
👉1 दिसम्बर से ड्राइवर व कन्डक्टर्स को मिलेगा 1.89 रूपये प्रति किमी की दर से पारिश्रमिक: दयाशंकर सिंह
बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेंन्दु शुक्ला, कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो अशोक राय, प्रो एसके रायजादा, प्रो जसवंत सिंह, प्रो सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो नीलम पाठक, प्रो अनूप कुमार, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो विनोद श्रीवास्तव, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, अभियन्ता आरके सिंह, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय, गिरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह