Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय: सृष्टि मिश्रा बनी मिस फ्रेशर्स सांइस

लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ के विज्ञान संकाय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की नवागंतुक छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय: सृष्टि मिश्रा बनी मिस फ्रेशर्स सांइस

विज्ञान संकाय की वरिष्ठ प्रवक्ताओं द्वारा पौध भेंट कर प्राचार्या एवं अतिथियों का अभिनंदन किया गया। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में समूह नृत्य, लघु हास्य नाटक, गायन इत्यादि प्रस्तुत किए गए।

तृतीय वर्ष की कैफिया इस्लाम के द्वारा प्रस्तुत स्वरचित शायरी ने कार्यक्रम का समां बांध दिया। नवागंतुक छात्राओं के लिए ‘मिस फ्रेशर्स’ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय: सृष्टि मिश्रा बनी मिस फ्रेशर्स सांइस

👉एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में 4 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली

प्रतिभागियों ने प्रथम चरण में रैम्प वॉक एवम द्वितीय चरण में टैलेंट हंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। विजेताओं का चयन अंतिम चरण में छात्राओं द्वारा दिये गए उत्तर के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो अंबिका बाजपेई (इतिहास विभाग), डा सीमा पांडे (शारीरिक शिक्षा विभाग) एवं डा सुखमनी गांधी (वाणिज्य विभाग) उपस्थित रहीं।

नवयुग कन्या महाविद्यालय: सृष्टि मिश्रा बनी मिस फ्रेशर्स सांइस

कार्यक्रम का सफल संचालन तृतीय वर्ष की गरिमा सिंह व अनुप्रिया यादव द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा सृष्टि मिश्रा को मिस फ्रेशर्स, मानसी बाजपेई को फर्स्ट रनर अप एवं प्रियांशी तिवारी को सेकंड रनर अप चुना गया।

प्राचार्या द्वारा छात्राओं को बधाई एवं आशीर्वचन दिए गए और कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी छात्राओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया एवम सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

पौष्टिक एवं उच्च गुणवत्ता वाले खानपान के सामान एवं शुद्ध पेयजल की जांच के लिए रेलवे ने चलाया अभियान

• मण्डल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर चलाया जा रहा अभियान लखनऊ। अपने सम्मानित रेलयात्रियों ...