Breaking News

खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में “युवा महोत्सव” का आयोजन

• महाविद्यालय में पुस्तक “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में डॉ अंबेडकर की वैचारिकी” का विमोचन

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में “युवा महोत्सव” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भूले बिसरे खेलों की अंतर-महाविद्यालयी प्रतियोगिता, प्रथम पुरा छात्रा सम्मेलन, कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एवम वार्षिक मेला आदि का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवम राज्यसभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि पार्षद अनुराग मिश्र महाविद्यालय के संरक्षक श्रीप्रकाश अग्रवाल, प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल, पूर्व सभासद शिवपाल सांवरिया, लुआक्टा अध्यक्ष डा मनोज पांडेय आदि रहे।

खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में "युवा महोत्सव" का आयोज

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवालने मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर किया। प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत उदबोधन किया गया।

👉नवयुग कन्या महाविद्यालय: सृष्टि मिश्रा बनी मिस फ्रेशर्स सांइस

स्वदेशी खेलो की यह प्रतियोगिता खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज एवं उत्तर प्रदेश नॉन ओलिंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 12 महाविद्यालयों की लगभग डेढ़ सौ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में स्वदेशी खेल जिसमें रूमाल झपट्टा, 3 लेग रेस, सैक रेस, रस्सी कूद, गुट्टा आदि खेलों का आयोजन किया गया।

• चैंपियनशिप ट्रॉफी एपी सेन डिग्री कॉलेज को

थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान कविता बोरा और मंजू बिस्ट (अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज) द्वितीय स्थान प्रियंका तिवारी और अनामिका (गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज) और तृतीय स्थान शिवांगी गुप्ता और रोहिणी (नेता जी सुभाष चन्द्र बोस) ने प्राप्त किया। सैक रेस में प्रथम स्थान खुशी त्रिपाठी (गुरुनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज) द्वितीय स्थान शिवांगी गुप्ता (नेता जी सुभाषचंद्र बोस) और तृतीय स्थान अलीशा वर्मा (खुन खुन जी गर्ल्स पी जी कॉलेज) ने प्राप्त किया।

खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में "युवा महोत्सव" का आयोज

गुट्टा में प्रथम स्थान नेहा खातून (अटल बिहारी बाजपेई नगर निगम कॉलेज) द्वितीय स्थान रीता रावत (एपी सेन डिग्री कॉलेज) तथा तृतीय स्थान अपूर्वा राज (खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज) ने प्राप्त किया। रस्सी कूद में प्रथम स्थान कीर्ति सक्सेना (एपी सेन डिग्री कॉलेज) द्वितीय स्थान निशा पांडे (कालीचरण पीजी कॉलेज) और तृतीय स्थान पर छोटी कुमारी (एपी सेन डिग्री कॉलेज) रही।

👉एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में 4 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली

रूमाल झपट्टा में प्रथम स्थान करिश्मा (खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज) द्वितीय स्थान प्रिया पांडे  खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज) तृतीय स्थान पर रीता रावत ( एपी सेन डिग्री कॉलेज) रही। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र और पदक प्रदान किए गए। साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा महाविद्यालय में पुस्तक “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में डॉ अंबेडकर की वैचारिकी” का विमोचन भी किया गया।

इसके अतिरिक्त पुरा छात्रा सम्मेलन में महाविद्यालय की पूर्व छात्राओं ने अपने यादगार पलों को सभी के साथ साझा किया। महाविद्यालय प्रबंध तंत्र से अनीता अग्रवाल, प्राचार्या बीएड विभाग की प्रो बीना यादव ने सभी पूर्व छात्राओं का सम्मान पुष्पगुच्छ देकर किया। इस सम्मेलन में पूर्व छात्राओ में प्रो अपर्णा गोडबोले (प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय) को अध्यक्ष, डॉ अनुपमा श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, डॉ दीपा अवस्थी (असिस्टेंट प्रोफेसर) उपाध्यक्ष एवं प्रोफेसर माधुरी यादव (प्रोफेसर एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज) को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।

👉लखनऊ विश्वविद्यालय: “बिजनेस मैनेजमेंट में अनुसंधान पद्धति और समसामयिक मुद्दे” विषय पर व्याख्यान आयोजित

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने एवम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में खुन खुन जी बालिका महाविद्यालय तथा कौशल विकास एवम उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान, गोमतीनगर लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्यूटी केयर असिस्टेंट के लिए नि:शुल्क 3 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय के कर कमलों के द्वारा किया गया।

खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में "युवा महोत्सव" का आयोज

इसके अलावा महाविद्यालय की छात्राओ द्वारा वार्षिक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टाल सजाये। सभी अतिथियों ने मेले में सजे स्टालों को देखा और छात्राओं के द्वारा बनाए गए व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

डॉ दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए महाविद्यालय की प्राचीनता एवं शिक्षा संबंध प्रसिद्धि की चर्चा की। उन्होंने शिक्षको को अनवरत विद्यार्थी रहने हेतु प्रेरित किया एवं महाविद्यालय को शहर का सर्वोत्तम महाविद्यालय बनाने का शिक्षिकाओं एवं छात्राओ से संकल्प भी कराया।

👉टीएमयू में जगाई युवा मतदाता जागरूकता की अलख

उन्होंने कहा कि वे महाविद्यालय के विकास हेतु तत्पर रहेंगे। सरकारी नीतियों में जो भी महाविद्यालय विकास के लिए योजनाएं होंगी, वे खुन खुन जी महाविद्यालय को इसका लाभ दिलाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राचार्या, समस्त शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...