लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल क्रीड़ासंघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित “अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग 2023” (आईडीएल) का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा किया गया।
👉टीएमसी महुआ मोइत्रा की सदस्यता समाप्त, सवाल पूछने के बदले कैश लेने की बात बोलना पड़ा भारी
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही सभी 11 टीमों, कप्तान एंव खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनके सर्वाेत्तम प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन किया।
सभी मैच लीग कम नाक आउट प्रणाली पर खेलें जायेगें। इस टूर्नामेन्ट में सिक्योरिटी हंटर्स, मेडिकल हीरोज, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स, इलेक्ट्रिकल वरियर्स, आपरेटिंग एवेंजर्स, मैकेनिकल मावरिक्स, सिग्नल टावर्स, इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स, कामर्शियल चैलेंजर्स, ट्रैक्शन टाइगर्स, जनरल जिएंट्स कुल 11 टीमें भाग ले रही है।
अपने सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक ने भाग ले रही सभी टीमों तथा इस टूर्नामेन्ट के आयोजन में सहभागिता कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होने टूर्नामेंट के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी स्पर्धा में भाग लेने का जज्बा, जीत व हार से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
खेल स्वस्थ जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैदान पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से हमको अपने कार्यक्षेत्र मे आने वाली चुनौतियों का सामना करने की शक्ति व प्रेरणा देती है तथा नियमित अन्तराल पर ऐसे क्रीडा आयोजनों में भाग लेना चाहिए।
शुभारम्भ समारोह के अवसर पर आज डीआरएम-इलेवन व आरपीएफ-इलेवन टीमों के मध्य 10-10 ओवरों का महिला क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इन दोनों टीमों में मण्डल की महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। डीआरएम-इलेवन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 10 ओवरों में 01 विकेट खोकर 111 रन बनाये। जिसमें चित्रा सिंह ने सर्वाधिक 47 रन तथा श्वेता ने 37 रनों का योगदान दिया।
👉प्रथम खेलो पैरा इंडिया गेम-2023 में पुनर्वास विश्वविधालय के 18 खिलाड़ियों का चयन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएफ-इलेवन की टीम 10 ओवरों में 02 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना सकी। आरपीएफ-इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तनुजा ने सर्वाधिक 21 व रेनू शर्मा व रानी ने 13-13 रनों का योगदान दिया। डीआरएम-इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए श्वेता, सृष्टि ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। डीआरएम-इलेवन ने आरपीएफ-इलेवन को 47 रनों से हरा कर मैच जीत लिया।
अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग (आईडीएल) का पहला मैच कल शनिवार को प्रातः 09ः00 बजे सिक्योरिटी हंटर्स बनाम ट्रैक्शन टाइगर्स, के मध्य तथा दूसरा मैच सिग्नल टावर्स बनाम मेडिकल हीरोज़ के मध्य खेला जाएगा। इस अवसर पर मण्डल के क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव व अन्य अधिकारी एवं यूनियन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी