Breaking News

Chemical weapons के इस्तेमाल पर भारत ने जताई चिंता

भारत ने विश्व के विभिन्न भागों में Chemical weapons रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बढ़ती घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। भारत ने कहा कि इस तरह के कृत्यों के लिए षड्यंत्रकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। रासायनिक हथियार रोकथाम संगठन (ओपीसीडब्ल्यू) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत वेणु राजामोनी ने कहा कि रचनात्मक संवाद, बातचीत और एकता समय की मांग है।

Chemical weapons के इस्तेमाल में बढोत्तरी

चौथे समीक्षा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजामोनी ने कहा कि रसायनिक हथियार सम्मेलन का उद्देश्य ‘‘रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की आशंका को पूरी तरह से खत्म करना है।’’ भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। राजामोनी ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद, मलेशिया, ब्रिटेन, सीरिया और इराक जैसे ‘‘विश्व के विभिन्न भागों में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल की घटनाओं और आरोपों में बढोत्तरी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि भारत का निरंतर रुख यह रहा है कि कहीं भी, किसी भी समय, किसी के भी द्वारा, किसी भी परिस्थिति में रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को सही नहीं ठहराया जा सकता और इन कृत्यों के षड्यंत्रकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...