Breaking News

उड़ान भरने से ठीक पहले लड़ाकू विमान मिग-29के का टायर फटा, बंद किया गया रनवे का संचालन

भारतीय नौसेना का एक लड़ाकू विमान का नियमित उड़ान भरने से ठीक पहले गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे के टैक्सीवे पर टायर फट गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है। टायर फटने के कारण मिग-29के टैक्सीवे पर ही फंस गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

घटना के तुरंत बाद बंद किया गया रनवे का संचालन
इस घटना के तुरंत बाद ही एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रनवे को चार बजे तक संचालन के लिए बंद कर दिया। इससे अन्य उड़ानों की सेवा भी प्रभावित हुई। नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘जब विमान अपने नियमित उड़ान के लिए रनवे पर थी, तभी टायर फट गया। टायर फटने के तुरंत बाद ही दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।’

सिंगल पायलट विमान को टैक्सीवे से दूर ले जाया गया। अधिकारियों ने घटना के समय की जानकारी नहीं दी है। डाबोलिन एयरपोर्ट दक्षिणी गोवा जिले में स्थित है, जो कि भारतीय नौसेना बेस आईएनएस हंसा का हिस्सा है। डबोलिन एयरपोर्ट के निदेशक एसवीटी धनमजय ने बताया कि इस घटना से 10 उड़ानों की सेवा प्रभावित हुई है। वहीं कुछ उड़ानों को मोपा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया।

About News Desk (P)

Check Also

‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल

दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...