Breaking News

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आवास लोन पर ब्याज दर घटाकर 8.15 फीसदी किया

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने नये साल में ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर 0.15 फीसदी घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है। इसके साथ ही आवास ऋण के लिए प्रसंस्करण शुल्क में भी कटौती की गई है। नई दरें बुधवार से लागू हो गईं है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जारी बयान में कहा कि आवास ऋण पर ब्याज दर 0.15 फीसदी की कटौती की गई है, जो अब 8.50 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी हो गया है। बीओएम के मुताबिक ग्राहकों को नये साल की पेशकश के तहत ब्याज में कटौती की गई है। बैंक ने बताया कि आवास ऋण के लिए प्रसंस्करण शुल्क में भी कटौती की गई है। दरअसल, मौजूदा उच्च ब्याज दर परिदृश्य में बैंक ग्राहकों के लिए चीजें सुगम बनाने को लेकर खुदरा कर्ज को सस्ता कर रहा है।

बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर में यह कटौती रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक में पांचवीं बार रेपो दर को 6.5 फीसदी पर पिछले साल अपरिवर्तित रखने के बाद आया है।

About News Desk (P)

Check Also

हर्ष गोयनका ने साझा की यादगार तस्वीर, यूजर्स बोले- अच्छे दोस्तों की जगह कोई नहीं ले सकता

मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं और अपने मजेदार पोस्ट ...