लखनऊ। अपनी उत्कृष्ट संरक्षा सेवाओं हेतु आज 14 मई को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार मे आयोजित एक कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने संरक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कुल 11 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
संरक्षा के प्रति सजग रहने तथा दुर्घटना बचाने वाले कर्मचारियों क्रमशः स्टेशन मास्टर, लोको पॉयलेट, गेटमैन, ट्रैकमैन टेक्नीशियन, मेट, ट्रेन मैनेजर एवं पॉइंट्स मैन सहित कुल 11 कर्मचारियों को मंडलीय संरक्षा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों को सदैव सजग, सतर्क एवं जागरूक रहकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
संरक्षा प्रथम, संरक्षा सदैव के मंत्र का अनुसरण करते हुए इस आयोजन मे पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों के नाम पप्पू (ट्रैकमैन/लालगंज), केके सिंह (लोको पॉयलेट /अयोध्या कैंट), सोमराज (गेटमैन /रुदौली), नरेंद्र कुमार सिंह (गेटमैन/बिलवई), मोहन लाल (टेक्नीशियन/सुलतानपुर), सुरेन्द्र वर्मा (मेट/ हरौनी), अजीत प्रताप सिंह (स्टेशन मास्टर/ जौनपुर), गौरव पाण्डेय (लोको पॉयलेट/सुलतानपुर), धर्मेश कुमार शुक्ला (वरि०सहा० लोको पॉयलेट/ सुलतानपुर), सुशील कुमार यादव (ट्रेन मैनेजर/ लखनऊ) एवं अमित पाण्डेय (पॉइंट्स मैन/प्रयाग) है।
इस कार्यक्रम मे अपर मण्डल रेल प्रबंधक (अयोध्या), सचिन वर्मा एवं वरि० मण्डल संरक्षा अधिकारी, कुलदीप तिवारी सहित संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी