Breaking News

बहाई समाधि स्थल में राजकीय सम्मान से हुआ डा जगदीश गांधी का अन्तिम संस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् व पूर्व विधायक डा जगदीश गांधी आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। बहाई समाधि स्थल पर डा जगदीश गांधी को राजकीय सम्मान दिया गया एवं इसके उपरान्त बहाई धार्मिक रीति-नीति के अनुसार अन्तिम संस्कार हुआ।

बहाई समाधि स्थल में राजकीय सम्मान से हुआ डा जगदीश गांधी का अन्तिम संस्कार

इस अवसर पर डा गांधी की पवित्र आत्मा की शान्ति हेतु सर्वधर्म प्रार्थना का पाठ हुआ, जिसमें हिंदू धर्म से पं हरि प्रसाद मिश्रा, इस्लाम धर्म से एसके आब्दी, सिख धर्म से राजेन्द्र सिंह बग्गा, ईसाई धर्म से फादर राजेश डिसूजा, बौद्ध धर्म से भंते शील रतन, जैन धर्म से शैलेन्द्र जैन एवं बहाई धर्म से अमन मोहाजिर ने प्रार्थना की।

👉दर्शन के लिए आम लोगों से लेकर VIPs तक होड़, जानें कौन-कौन से राज्यों का मंत्रिमंडल पहुंचेगा अयोध्या

डॉ जगदीश गांधी की पत्नी डा भारती गांधी, पुत्र विनय गांधी, पुत्री डा सुनीता गांधी, प्रो गीता गांधी किंगडन, प्रो नीता गांधी फारुही व अन्य परिवारीजनों के साथ ही सीएमएस के सभी कैम्पस की प्रधानाचार्याएं, कार्यकर्ता, शिक्षक व अधिकारीगण डा जगदीश गांधी की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए और अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।

बहाई समाधि स्थल में राजकीय सम्मान से हुआ डा जगदीश गांधी का अन्तिम संस्कार

अन्तिम संस्कार के उपरान्त सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस के सभागार ‘स्मृति सभा’ का आयोजन हुआ, जहां सीएमएस परिवार के साथ ही मूर्धन्य हस्तियों ने भावपूर्ण वातावरण में डा जगदीश गांधी से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया।

सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी ने इस अवसर पर कहा कि डा जगदीश गांधी सादगी एवं उच्च विचारों की प्रतिमूर्ति थे। दूरगामी सोच, बुलन्द हौसला व अथक परिश्रम में उनकी नियमित दिनचर्या का अंग था।

👉8,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, कोयले से गैस बनाने की परियोजनाओं को मिलेगी मदद

वहीं दूसरी ओर सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो गीता गांधी किंगडन ने डा जगदीश गांधी की स्मृति में प्रार्थना की। इसी प्रकार, डा जगदीश गांधी के पुत्र विनय गांधी, पुत्री प्रो नीता गांधी फारुही, सीएमएस के क्वालिटी अश्योरेन्स विभाग की हेड व सुपीरियर प्रिन्सिपल सुश्मिता घोष समेत सीएमएस प्रधानाचार्याओं, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने डॉ गांधी से जुडी अपनी यादों व भावनाओं को व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...