Breaking News

आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री वित्तीय वर्ष 2025 में पूरा करेगी सरकार, विनिवेश सचिव ये बोले

सरकार को अगले वित्त वर्ष में आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री पूरी होने की उम्मीद है। निवेश व सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने पीटीआई टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया जारी है और नियामक की मंजूरी मिलने के बाद वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या रणनीतिक बिक्री अगले वित्त वर्ष में पूरी हो जाएगी, पांडेय ने कहा, हां बिल्कुल। एलआईसी के साथ सरकार आईडीबीआई बैंक में लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है और इस संबंध में अक्टूबर 2022 में खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की गई थीं।

जनवरी 2023 में, दीपम ने कहा कि उसे आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) प्राप्त हुए हैं। ईओआई के जरिये बोली लगाने वाली कंपनियों को दो तरह की मंजूरी लेनी होगी- एक गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी और दूसरा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से ‘उपयुक्त और उचित’ मानदंडों को पूरा करने की मंजूरी।

About News Desk (P)

Check Also

‘अंबानी-अदाणी से कितना माल उठाया ‘शहजादे’ घोषित करें’, पीएम ने पूछा- रातों-रात गाली देना क्यों बंद किया?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों से सुबह उठते ...