Breaking News

‘दशमी’ की रिलीज से पहले रामलला के दरबार पहुंची पूरी टीम, भगवान श्रीराम का लिया आशीर्वाद

शांतनु ताम्बे के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दशमी’ आगामी 16 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। आज फिल्म की टीम ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। शांतनु ताम्बे ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है। पूरी टीम हाथों में फिल्म के पोस्टर थामे और ‘जय श्रीराम’ का जयकारा लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ रही है। ‘दशमी’ में दलजीत कौर, वर्धन पुरी, गौरव सरीन, मोनिका चौधरी, खुशी हजारे, आदिल खान, स्वाति सेमवाल जैसे कलाकार हैं।

बुराई पर अच्छाई का संदेश देती है फिल्म
इस फिल्म की टैगलाइन है, ‘आओ कलयुग की दशमी में कलयुगी रावण को मिलाकर जलाते हैं’। इसके जरिए आज के समाज में बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म ‘दशमी’ समाज में फैली कुरीतियों और रुढ़ियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती है।

About News Desk (P)

Check Also

कमाल के निर्देशक थे सुबोध मुखर्जी, ‘शार्गिद’ से लेकर ‘जंगली’ तक में दिखा उनके काम का जादू

दिग्गज निर्देशक सुबोध मुखर्जी ने अपने जीवनकाल में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट ...