Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे : स्टेशनों पर कैम्प लगाकर बनाया जाएगा मेडिकल कार्ड

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल अपने रेलवे कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के मेडिकल कार्ड बनाने में सहायता प्रदान करने हेतु मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर संबंधित कार्मिक निरीक्षकों की उपस्थिति में निर्धारित तिथियों में विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाये जा रहे है।

पूर्वाेत्तर रेलवे : स्टेशनों पर कैम्प लगा कर बनाया जाएगा मेडिकल कार्ड

इस सुविधा के अर्न्तगत 04 जुलाई 2023 को सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालय/पश्चिम गोरखपुर, 05 जुलाई 2023 को सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालय (गोण्डा), 06 जुलाई 2023 को सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालय (लाइन)लखनऊ, 07 जुलाई 2023 को सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालय/नगर/लखनऊ, 08 जुलाई 2023 को सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालय (सीतापुर), 11 जुलाई 2023 कोे सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालय (मैलानी), 12 जुलाई 2023 को सहायक मण्डल इंजीनियर कार्यालय (बहराइच) सहित सभी स्थानों पर अपराह्न 11 बजे से पूर्वाह्न 17ः00 बजे तक कैम्प संचालित होगा। कार्यरत कर्मचारी द्वारा मेडिकल कार्ड बनवाने हेतु स्वयं का परिचय पत्र, मेडिकल कार्ड, पर्यवेक्षक द्वारा सत्यापित पास घोषणा पत्र, स्वयं एवं आश्रितों की फोटो, जन्म तिथि साक्ष्य हेतु आधार कार्ड/विद्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र तथा जिस मोबाइल नम्बर पर उम्मीद कार्ड रजिस्टर कराना हो, उस मोबाइल सहित उपस्थित होना होगा।

👉कैप्टन मनोज पांडे : कर चले हम फ़िदा, जान-ओ-तन साथियों..

सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मृतक कर्मचारियों के आश्रित सेवानिवृत्त कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना मेडिकल कार्ड, सातवें वेतन आयोग का संशोधित पीपीओ, बैंक द्वारा जारी नवीनतम पेंशन स्लिप/पासबुक (नवीनतम प्रविष्टि सहित), यदि सेवानिवृत्त कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी हो तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र, अपनी एवं आश्रितों की फोटो , जन्म तिथि साक्ष्य हेतु आधार कार्ड/विद्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र तथा जिस मोबाइल नम्बर पर उम्मीद कार्ड रजिस्टर कराना हो, उस मोबाइल सहित उपस्थित होना आवश्यक है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...