लखनऊ- राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के एक गाँव मे आग लगने से हड़कंप मच गया । नगराम के कमाल पुर बिचलिका गांव में किसानो के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग को संदिग्ध बताया जा रहा है । खेत मे फसल जलते देख आस पास मौजूद किसानों ने गांव में सूचना दिया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड सहित 100 नंबर व नगराम पुलिस को सूचना दी सभी ग्रामीणों ने डंडों व झाडि़ओं से आग बुझाना शुरू किया दमकल वाहन के खेतो तक पंहुचने से पहले कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक चार किसानों की पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
विस्तृत जानकारी के अनुसार नगराम के कमालपुर विचिलका गांव के रहने वाले किसान रामअचल, सरजू, काली चरन , भगौती प्रसाद व ब तौरी खेड़ा गांव के रामनरेश के खेत कमालपुर बिचलिकागांव से बाहर आपस मे मिले हुए है इन सभी किसानों के खेत मे गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी हुई थी । शनिवार दोपहर करीब एक बजे इनके खेतों में अचानक आग लग गयी गेहूं फसल जलते देख आस पास मौजूद किसानों ने इसकी सूचना गांव पंहुचाई आनन फानन में पहुंचे ग्रामीणों ने डंडों झाडिय़ों से आग बुझाना शुरू करने के साथ फायर ब्रिगेड और नगराम पुलिस को सूचना दिया दमकल के पंहुचने से पहले खेत मे लगे ट्यूबवेल को चालू करवाकर बाल्टियों तथा पाइप से पानी से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक चार किसानों की पांच बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। कुछ ग्रामीणों का अनुमान है कि वहां जानवर चरा रहे छोटे बच्चों ने गेंहूं की बालियां भूनी थी उसी की बची चिन्गारी से आग खेतों मे फैल गयी होगी ।