Breaking News

महाशिवरात्रि: शिवालयों में दिन भर रही बम् बम् भोले नाथ हर हर महादेव की गूंज, नागेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की रही भीड़

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली महाशिवरात्री पर राम नगरी के शिवालयों में सुबह से हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज दिन भर रही। दोनों शहरों में विभिन्न मंदिरों, घरों में पूजा अर्चना की गई।

👉🏼अवध विवि में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वेबिनार का आयोजन

महाशिवरात्रि: शिवालयों में दिन भर रही बम् बम् भोले नाथ हर हर महादेव की गूंज, नागेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की रही भीड़

सरयू सलिला में विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान करके प्राचीन नागेश्वर नाथ, क्षीरेश्वर नाथ महादेव मन्दिर में स्थापित शिवलिंगों पर बेर, बेल पत्र, गेहूं की बाली, गन्ना, धतूरे और भांग व गन्ने का रस, दूध और जल से अभिषेक किये। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को सेक्टर और सब-सेक्टर में बांटकर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।

👉🏼सिलेंडर के दाम घटाने का सीएम योगी ने किया स्वागत, बोले- मातृशक्ति को धुएं से मिलेगी मुक्ति

महाशिवरात्रि: शिवालयों में दिन भर रही बम् बम् भोले नाथ हर हर महादेव की गूंज, नागेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की रही भीड़

शिवरात्रि के मौके पर सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ में सुबह से ही दर्शन पूजन और जलाभिषेक का दौर शुरू हो चुका था। ब्रह्ममुहूर्त से मंदिर के कपाट शिव भक्तों के लिए खोल दिए गए। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करने के बाद श्रीराम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ नागेश्वर नाथ में दर्शन पूजन किए।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में हॉबी क्लासेज से हो रहा छात्रों का सर्वांगीण विकास

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प में विभिन्न ...