Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐशबाग से गोण्डा तक महिला कर्मचारियों ने चलाई बापू मोतिहारी मालगाड़ी

• बादशाह नगर स्टेशन पर आयोजित किया गया पोस्टर, रंगोली व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

👉🏼उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आयोजित किया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

इसी परिप्रेक्ष्य में ऐशबाग जंक्शन स्टेशन से गोण्डा जंक्शन तक डाउन बापू मोतिहारी मालगाड़ी का पूर्ण रुप से संचालन मण्डल की महिला कर्मचारियों लोको पायलट समता कुमारी, सहायक लोको पायलट आंचल गुप्ता और ट्रेन मैनेजर अर्चना राठौर द्वारा दक्षता पूर्वक किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐशबाग से गोण्डा तक महिला कर्मचारियों ने चलाई बापू मोतिहारी मालगाड़ी

इस ट्रेन को बादशाहनगर स्टेशन पर कार्यरत महिला स्टेशन अधीक्षक वर्षा श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखा कर के आगे के लिए रवाना किया गया। आज महिला दिवस के अवसर पर विशेष रुप से बादशाहनगर स्टेशन का दायित्व महिला कर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक निभाया गया।

👉🏼अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तर रेलवे के पांच स्टेशनों को पिंक स्टेशन घोषित किया गया

जिसमें टिकट निरीक्षक मीरा यादव, वाणिज्य अधीक्षक अनीता विक्रम एवं स्वर्णिमा सिन्हा, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अलका भट्ट एवं कनक श्रीवास्तव तथा रेलवे सुरक्षा बल की उप निरीक्षक सुषमा एवं ज्योति ड्यूटी पर कार्यरत थीं।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐशबाग से गोण्डा तक महिला कर्मचारियों ने चलाई बापू मोतिहारी मालगाड़ी

इसी क्रम में बादशाह नगर स्टेशन पर ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर पोस्टर, रंगोली व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार एवं अध्यक्षा पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ रूबी राय एवं अन्य सदस्याओं की गरिमामयी उपस्थिति में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...