Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित

• अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के ’इनवेस्ट इन वूमेन, एक्सीलरेट प्रोग्रेस’ के स्लोगन का अनुपालन

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने किया प्रोत्साहित

लखनऊ। इस वर्ष ’यूनाइटेड नेशन’ ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ’इनवेस्ट इन वूमेन, एक्सीलरेट प्रोग्रेस’ का स्लोगन दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मनोरंजन संस्थान, बादशाहनगर में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को सुदृढ़ करने एवं जागरूकता हेतु एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित

जिसमें मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रूबी राय ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया तथा इस अवसर पर लगाये गये फूड प्रोडेक्ट, ब्यूटी प्रोडेक्ट, नेचुरोपैथी, अभिरूचि संस्थान, कुमापुडनी ज्वैलर्स आदि अन्य स्टालों का उद्घाटन किया तथा अवलोकन किया।

👉🏼‘बस, अब बहुत हुआ’, अभिनेता बाल्डविन ने अपने खिलाफ लगे हत्या के आरोपों को खारिज करने की मांग की

कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है, कि आज मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने कहा कि घर परिवार को सुचारु रूप से चलाने के लिए महिला एवं पुरुष को बराबर से अपनी सहभागिता प्रदान करने की आवश्यकता है, जिसके लिए महिलाओं को भी अपना योगदान देने के लिए आर्थिक रूप से भी सशक्त बनना श्रेयस्कर होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित

उन्होने कहा कि महिलायें अपना महत्व समझें, अपने लिये समय निकालें एवं अपने निर्णय खुद लें तथा कभी उम्मीद न छोड़े तथा समय का सदुपयोग करें। जिससे समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान कर सके। उन्होने कहा कि लखनऊ मण्डल ने महिला कर्मचारियों को सशक्त बनाने के लिए, ट्रेनों का संचालन तथा विशेष रूप से स्टेशनों के संचालन में उनकी सहभागिता हेतु उल्लेखनीय कदम उठाए हैं।

भारतीय रेलवे, मुख्य रूप से एक परिवहन संगठन है, जो महिला यात्रियों और रेलवे में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं क्रियान्वित कर रही है तथा अपने यात्रियों को सर्वाेत्तम सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है।

👉🏼गेंदबाजी के दौरान टीमों को रहना होगा सावधान! टी20 विश्व कप से पहले आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ मण्डल में हमारी 708 महिला कर्मचारियों द्वारा फील्ड तथा कार्यालयों में सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन तथा प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन सफलतापूवर्क किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों पर जैसे कि स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, कंट्रोलर, टिकट चेकिंग एवं बुकिंग स्टाफ, तकनीशियन, ट्रैक मेंटेनर, रेलवे सुरक्षा बल सदस्य, चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल स्टाफ आदि पर कार्य करते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवाऐं प्रदान कर रहीं हैं।

इसके अतिरिक्त हमारी अनेकों महिला कर्मचारी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों, सांस्कृतिक एवं मंनोरजन जगत में अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन करते हुए भारतीय रेलवे तथा देश का नाम रोशन कर रहीं हैं। महिलायें घर संभालने के साथ-साथ कार्यालयों के कार्यों में अपना भरपूर योगदान देती है। महिलाओं को अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि महिला स्वस्थ है तो आने वाला कल स्वस्थ होगा। इसलिए हर महिला को एक संतुलित आहार एवं नियमित वर्कआउट, व्यायाम करना तथा एक सेहतमंद जीवन शैली अपनाना आवश्यक है।

पूर्वोत्तर रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित

इसके पश्चात कार्यक्रम में भातखंडे संगीत अकादमी की छात्राओं एवं मण्डल महिला सांस्कृतिक टीम द्वारा गायन एवं श्रेया निगम द्वारा नृत्यकला की प्रस्तुति की गयी। महिला जागरूकता हेतु ’महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान’ विषय पर मण्डल के कोहिनूर गाइड ग्रुप द्वारा ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति की गयी।

कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रूबी राय ने मण्डल में कार्यरत विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारियों को, जिसमें आशा, हेड कांस्टेबल, रेलवे सुरक्षा बल सीतापुर, अलका वर्मा (सीसेइं/सिगनल), स्वपना मिश्रा सीसेइं (सिगनल), मधु यादव (कार्याधि/वाणिज्य), सुनीता निगम (कार्याधि/वाणिज्य), रानी गृह व्यवस्था सहायक (चिकित्सा), कैलाशी देवी/वरिष्ठ पोर्टर (परिचालन), ऊषा वरिष्ठ पोर्टर (परिचालन), अनुराधा पाण्डेय (मुख्य कार्याधी/यांत्रिक), निर्मला बिष्ट (लेखा सहायक), नीतू शास्त्री (मुख्य कार्याधी/कार्मिक) एवं मीना प्रदीप (मुख्य कार्याधी/कार्मिक) आदि तथा मण्डल में कार्यरत राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियोें को जिसमें स्वाति सिंह (रेलवे कोच वेटलिफटिंग), पूजा गुप्ता (वेटलिफटिंग) पूर्वोत्तर रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित, नीना शील (हैडबाल), ज्योति शुक्ला (हैडबाल), दिव्यांशी त्यागी (कुश्ती), सृष्टि सिंह (वेटलिफ्टििग), श्वेता सिंह (क्रिकेट), चित्रा सिंह (क्रिकेट), डिम्पल सिंह (एथलेटिक्स), मोनिका चौधरी (एथलेटिक्स) आदि को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने किया। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष रचना राजीव, उपाध्यक्ष संगीता, सचिव ईतिशा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिव्या सिंह, शीतल प्रियदर्शी, किरन पाण्डेय एवं अन्य सदस्याऐं तथा मण्डल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक (सा), वरिष्ठ मण्डल इंजी (प्रथम), वरिष्ठ मण्डल इंजी (द्वितीय), वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक, जनसम्पर्क अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

👉🏼15 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया गया, अवैध रूप से मछली पकड़ने का आरोप; अब तक 16 नाव जब्त

लखनऊ मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, उनके विधि अधिकारों, स्टेशनों एवं ट्रेनों में प्रदत्त विशेष सुविधाओं तथा आकस्मिक घटनाओं में सहायता प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर, टिवट्र हैण्डिल एवं वेब पोर्टल आदि महत्वपूर्ण जानकारियॉं पम्पलेट एवं पोस्टरों के माध्यम से प्रचारित की जा रही है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...