वाशिंगटन। इंटरपोल Interpol ने पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने से एक बार फिर इनकार कर दिया है। आपको बता दें हक्कानी देशद्रोह तथा धन की हेरा-फेरी के मामलों में वांछित है। सुप्रीम कोर्ट ने हक्कानी को पिछले साल पेश करने के लिए संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को वारंट जारी किए थे।
गिरफ्तारी वारंट जारी करने से पुन: इनकार
लेकिन इंटरपोल ने पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी वारंट जारी करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक बार फिर इंटरपोल से संपर्क साधा लेकिन इंटरपोल ने पूर्व पकिस्तानी राजदूत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने से पुन: इनकार कर दिया।
हक्कानी पर आपराधिक आरोप राजनीति से प्रेरित
हक्कानी पाकिस्तानी सेना का कट्टर आलोचक है। इंटरपोल के मुताबिक,उसने पाकिस्तान के वारंट के जवाब में कहा है कि हक्कानी के खिलाफ आपराधिक आरोप राजदूत पद से इस्तीफा देने के सात वर्ष बाद लगाए गए हैं जो राजनीति से प्रेरित प्रतीत हो रहे हैं।
पाकिस्तान सरकार इंटरपोल द्वारा दूसरी बार इनकार करने के बाद हक्कानी के प्रत्यर्पण के लिए विदेश मंत्रालय से अमेरिकी सरकार के साथ संपर्क करने पर विचार कर रही है। (एजेंसी)