Breaking News

सबरीमाला : MP के घर और RSS ऑफिस पर हमला

केरल/कन्नूर। सबरीमाला मंदिर में 50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश को लेकर हिंसा अब भी जारी है। कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा सांसद के पैतृक मकान पर शनिवार को एक देशी बम फेंका और यहां स्थित RSS कार्यालय को आग लगा दी। इस घटना के बाद बीजेपी ने केरल सरकार और मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्‍य सरकार वोट बैंक की राजनीति करती है। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने कन्‍नूर में हुई हिंसा को पिनाराई सरकार की साजिश बताया।

शनिवार तड़के हुए हमले में कोई हताहत नहीं

नरसिम्‍हा राव ने कहा कि केरल सरकार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया है। केरल सरकार सबरीमाला के नाम पर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।इन घटनाओं के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों ने माकपा विधायक ए.एन. शमशीर और पार्टी के कन्नूर जिला के पूर्व सचिव पी. शशि के घरों पर देशी बम फेंके थे। उन्होंने बताया कि भाजपा से राज्यसभा सदस्य वी. मुरलीधरण के पैतृक मकान पर शनिवार तड़के यह हमला हुआ हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

मुरलीधरण ने बताया कि तलासरी के पास वदियिल पीड़िकिया स्थित उनके पैतृक मकान पर हमला हुआ है,हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आंध्रप्रदेश में मौजूद सांसद ने बताया,हमले के वक्त मेरी बहन, जीजा और उनकी बेटी घर में मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक अन्य घटना में अज्ञात लोगों ने शनिवार सुबह परियारम इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय में आग लगा दी।

अब तक 1700 लोगों को गिरफ्तार

पिछले साल सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से पहली बार बुधवार को मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश को लेकर केरल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी हुआ। मुरलीधरण ने माओवादियों से संपर्क रखने वाली दो महिलाओं को पुलिस सुरक्षा में सबरीमला मंदिर पहुंचाए जाने के ‘षड्यंत्र’ की NIA से जांच कराने की मांग की है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 1,700 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...