Breaking News

अंतर-कॉलेज मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित

लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन ने सफलतापूर्वक अंतर-कॉलेज मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। कार्यक्रम निर्धारित अनुसूची के अनुसार 12 अप्रैल 2024 को शुरू हुआ था और आज इसका समापन हुआ। आज सेमीफाइनल राउंड, फाइनल राउंड और समापन समारोह आयोजित किए गए।

अंतर-कॉलेज मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित

प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के साथ-साथ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विधि महाविद्यालयों की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए 8 टीमों का चयन किया गया। इन प्रतिस्पर्धी टीमों में से 4 टीमें सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर गईं।

👉🏼ईरान पर पलटवार करेगा इस्राइल? जानें क्या बोले राजदूत; भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा पर कही ये बात

फाइनल राउंड का मुकाबला लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम (उर्वशी सिंह, कोमल तिवारी और सौम्या वर्मा) और यूनिटी कॉलेज की टीम (रबाइका सिद्दीकी, यासिर हुसैन आबिदी और प्रिया कश्यप) के बीच हुआ। विजेता टीम यूनिटी कॉलेज की टीम थी, और उपविजेता टीम लखनऊ विश्वविद्यालय की थी। सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल का पुरस्कार लखनऊ विश्वविद्यालय की एक टीम ने जीता, जिसमें आयुषी द्विवेदी, अभिराम पांडे और कुमार प्रसंग शामिल थे।

अंतर-कॉलेज मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित

सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता का पुरस्कार लखनऊ विश्वविद्यालय की वैष्णवी रस्तोगी ने जीता। सर्वश्रेष्ठ मूटर का पुरस्कार मां वैष्णो देवी लॉ कॉलेज की मानसी द्विवेदी ने जीता। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

👉🏼भर्ती घोटाले में ईडी का नया कदम, कर्नाटक के राज्यपाल और लोकायुक्त को लिखा पत्र

समापन समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विशिष्ठ अतिथि डॉ मनीष सिंह, प्रोफेसर डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय थे। इस कार्यक्रम में प्रो (डॉ) बंशी धर सिंह, प्रमुख एवं अधिष्ठाता, विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ राधेश्याम प्रसाद, शिक्षक समन्वयक, लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन तथा अन्य विधि संकाय सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

अंतर-कॉलेज मूट कोर्ट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को किया गया सम्मानित

फाइनल राउंड के जज डॉ मनीष सिंह (प्रोफेसर डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय), डॉ राजीव सिंह राठी (एसोसिएट प्रोफेसर, लखनऊ विश्वविद्यालय) तथा अधिवक्ता अविनाश चंद्र (उच्च न्यायालय, इलाहाबाद) लखनऊ पीठ थे।

👉🏼रायबरेली-अमेठी में गांधी परिवार को कोई रियायत नहीं देगी बसपा, दोनों ही जगह प्रत्याशी तय, घोषणा जल्द

डॉक्टर राधे श्याम प्रसाद ने मेहमानों और गणमान्य अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। प्रोफेसर (डॉक्टर) बंशी धर सिंह ने कहा कि जीतने से ज्यादा भाग लेना महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज का अनुभव कल जीतने में मदद करेगा। प्रोफेसर (डॉक्टर) मनीष सिंह ने प्रतिभागियों को मूट कोर्ट की महत्ता समझाई, क्योंकि इससे अदालत के सामने अपना पक्ष रखना सीखने में मदद मिलती है। कक्षा ज्ञान देती है, जबकि मूट कोर्ट प्रतियोगिता उसे लागू करना सीखने में मदद करती है।

न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हर साल बार में शामिल होने वाले अधिवक्ताओं की भारी संख्या आम आदमी को न्याय प्राप्त करने में मदद करेगी। छात्रों को यह विश्वास लेकर पढ़ाई करनी चाहिए कि उनकी पढ़ाई न केवल उनकी मदद करेगी, बल्कि समाज की भी मदद करेगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय मूट कोर्ट एसोसिएशन के संयोजक, हेमंत पांडे द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। इस कार्यक्रम को कोचिंग ज्यूडिशरी गोल्ड, लखनऊ द्वारा आंशिक रूप से प्रायोजित किया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

Navyug Kanya Mahavidyalaya: बीएड विभाग में विदाई समारोह संपन्न

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) राजेंद्र नगर के बीएड विभाग (BEd Department) के ...