Breaking News

सेहरा सजने से पहले ही उठ गई अर्थी, दो दिन बाद जानी थी बरात; इस तरह आई मौत… चीत्कार उठे घरवाले

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सेहरा सजने से पहले हादसे ने होने वाले दूल्हे की जान ले ली। खबर से घरवाले बेहाल हो उठे। घर में चीत्कार मच गई। शादी में शामिल होने आए रिश्तेदार ढांढस तो बंधा रहे थे लेकिन खबर ऐसी थी कि उन्हें खुद को संभालना भी मुश्किल हो रहा था। दो दिन बाद बरात जानी थी।

मामला भोगांव थाना क्षेत्र के नगला विचित्र गांव की है। गांव निवासी सुरेशचंद्र ने बेटे गोविंद सिंह (22) की शादी जनपद फर्रुखाबाद के गांव बरई में तय की थी। घर में शादी की तैयारियों का माहौल था। बुधवार 17 अप्रैल को मंडप का कार्यक्रम था। वहीं 18 अप्रैल को बरात जानी थी।

ट्रैक्टर ने बाइक में मार दी टक्कर
इससे पहले सोमवार की शाम गोविंद के पास होने वाले साले का फोन आया। उसने विवाह संबंधी किसी काम के लिए संकिसा बुलाया। गोविंद बाइक लेकर संकिसा चला गया। देर शाम घर लौटते समय थाना क्षेत्र के ही जसराजपुर के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घर में मची चीख पुकार
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर पहचान की। परिजन को फोन कर हादसे में गोविंद की मौत होने की जानकारी दी। मौत की खबर सुनते ही शादी वाले घर में चीख पुकार मच गई। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया।

पल भर के लिए छा गया सन्नाटा… फिर मची चीत्कार
नगला विचत्रि गांव निवासी गोविंद की शादी को लेकर घर का माहौल खुशनुमा था। घर में मेहमान आए हुए हैं। महिलाएं मंगल गीत गा रहीं थीं। सभी घरवाले शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। इस बीच पुलिस के एक फोन कॉल से घर में सन्नाटा पसर गया। फोन पर गोविंद की मौत होने की खबर मिलते ही अगले ही पल चीत्कार मच गई। शादी की खुशियां पल भर में काफूर हो गईं। रोते बिलखते परिजन मोर्चरी पहुंचे।

About News Desk (P)

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...