रायबरेली।एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने तहसील सदर के जिला पंचायत के सभागार में गरीब असहाय एवं निरक्षित वृद्धजनों को ठण्ड से राहत दिलाये जाने के लिए 300 कम्बल का वितरण किया।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए सरकार, प्रशासन आदि द्वारा कम्बल वितरित किया जा रहा है।प्रदेश सरकार की योजना है कि सभी गरीब पात्र व्यक्तियों को ठण्ड से राहत देने के लिए और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाया जाये, यह हमारा और सरकार का लक्ष्य है।
ठंड से राहत देने के लिये 300 कम्बल
उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी सदर तहसील और उनके सहयोगियों द्वारा कम्बल वितरण के लाभार्थियों की सूची का जो चयन किया गया है उसके लिए मैं उन्हें और उसके समस्त स्टाफ को धन्यवाद देता हूँ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, तहसीलदार सदर प्रतीत सहित अन्य तहसील स्टाफ उपस्थित रहें।