Breaking News

ऋषि के सदज्ञान से लोक कल्याण होता है- उमानंद शर्मा

• गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 409वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘ग्राम सुधार पुस्तकालय, ग्राम-तेरवा दहिगवां हरदोई उप्र’’ में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 409वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ऋषि के सदज्ञान से लोक कल्याण होता है- उमानंद शर्मा

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री मीरा देवी ने अपने पूज्य पिता स्वर्गीय थानेश्वर प्रसाद की स्मृति में भेंट किया साथ-साथ उपस्थित ग्रामवासियों, साहित्य प्रेमियों को भी एक-एक अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

विपक्षी नेताओं के हालिया बयान पर भड़की भाजपा, कहा- देश के विकास को रोकने का प्रयास कर रही बाहरी शक्तियां

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि के सद्ज्ञान से लोक कल्याण होता है’’। डॉ नीलम गुप्ता एवं सरोज श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

ऋषि के सदज्ञान से लोक कल्याण होता है- उमानंद शर्मा

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, अनिल भटनागर, देवेन्द्र सिंह, विजय, डॉ नीलम गुप्ता, मीरा देवी, सरोज श्रीवास्तव, शिवनंदन लाल, रामखेलावन, परमेश्वरदीन कनौजिया, राम कुमार कश्यप, जयप्रकाश एवं सहित क्षेत्रीय के साहित्य प्रेमी, ग्रामवासी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी 

About Samar Saleel

Check Also

विंटर में दिल को सेहतमंद रखने के लिए इन टिप्स को अपनाएं और अपनी दिनचर्या में शामिल करें

  कहा जाता है दिल जवां हो तो इंसान भी जवान रहता है। अब दिल ...