Breaking News

निचले स्तरों से संभला शेयर बाजार; सेंसेक्स-निफ्टी में हुई सपाट क्लोजिंग

शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तरों से संभला। हालांकि उसके बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार होता दिखा। इस दौरान बाजार के उतार-चढ़ाव को मापने वाला सूचकांक इंडिया VIX 23 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आखिरकार मंगलवार को सेंसेक्स 52.63 (0.07%) अंकों की गिरावट के साथ 73,953.31 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 27.05 (0.12%) अंक चढ़कर 22,529.05 पर बंद हुआ।

About News Desk (P)

Check Also

आठ शहरों में मकानों की बिक्री पांच फीसदी बढ़ी; कार्यालय स्थल की मांग में भी 18 फीसदी की वृद्धि

ऊंची मांग के दम पर देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री जुलाई-सितंबर ...