Breaking News

बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा सैलाब, गलियों में लगी कतार…भीषण गर्मी में भी न रुके कदम

मथुरा: वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार सुबह जहां सूर्य की तपिश जला रही थी, तो वहीं बिहारी जी के दर्शन करना का उत्साह लोगों में छाया हुआ दिखाई दिया। गर्मी की परवाह न कर अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की ओर बढ़ती दिखाई दी।

वीकेंड के पहले दिन शनिवार को ठाकुर श्री बांकेबिहारीजी मंदिर में उमड़ी भीड़ में चाहे बुजुर्ग हो या फिर महिलाएं और बच्चे अपने आराध्य की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। सुबह से मंदिर की तरफ जाने वाले हर गली हो या फिर मार्ग में जगह जगह भक्तों की भीड़ से अटे पड़े थे। मंदिर प्रबंध कमेटी ने गर्मी से श्रद्धालुओं के पैर न झुलसे, इसके लिए कारपेट तक बिछाया था।

भीड़ को संभालने के लिए चप्पे चप्पे पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे, वहीं मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड मोर्चा संभाले हुए थे। इसके चलते जगह-जगह जाम के हालत भी बने रहे। लंबी-लंबी वाहनों की कतारों को खुलवाने के लिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी जहमत उठाते नहीं दिखे। जाम में फंसे श्रद्धालु कोसते हुए नजर आए। यह नजारा दोपहर तक बदस्तूर जारी रहा।

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ में घर खरीदने का सपना देख रहे हैं… एलडीए देगा कुछ अच्छे विकल्प, 12 प्रतिशत दाम घटेंगे

लखनऊ:  अगर आप राजधानी लखनऊ में आशियाने का सपना देख रहे हैं, तो एलडीए कुछ ...