Breaking News

थाने में डीजे पर डांस करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, दो पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

अलीगढ़:  18 जून को भारतीय किसान यूनियन अधिकार थाना दादों परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान डीजे बजाकर डांस करने वाले एक और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।धरना प्रदर्शन के दौरान थाना परिसर में लोडर मैक्स पर डीजे बजाकर कुछ युवक नाच रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो ट्वीट होते ही पुलिस हरकत में आ गई। मामले में शैलेंद्र और स्वदेश को जेल भेज दिया था। फरार चल रहे धारा सिंह पुत्र रमेश चंद्र निवासी दुलीचंदपुर को 22 जून में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मलिक ने बताया अन्य के विरोध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

दादों थाना परिसर में 18 जून को भारतीय किसान यूनियन अधिकार का कुछ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन था। धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक थाना परिसर में लगे डीजे पर डांस कर रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। जो थाने में डांस करते हुए लड़के दिखाई दे रहे थे उसके सम्बन्ध में 18 जून को यूनियन में गाड़ी नंबर यूपी 24 टी 0665 में डीजे लगा था। इस वाहन को जब्त कर लिया। गाड़ी चालक शीलेन्द्र कुमार पुत्र प्रकाश निवासी माहरी नगला कसेर थाना दादों जनपद अलीगढ़ व डीजे पर डांस करने वाला युवक स्वदेश पुत्र तहसीलदार निवासी नगला रम थाना दादो अलीगढ के विरूध्द 21 जून को धारा 151 सीआरपीसी में चालान कर दिया गया।

About News Desk (P)

Check Also

मेरठ में भाकियू का थाने में डेरा, राकेश टिकैत ने BJP को सुनाई खरी-खोटी, PM मोदी पर किए कटाक्ष

मेरठ:  गुरुवार को हुए गन्ना समिति के डेलिगेट पद के नामांकन के बाद 102 प्रत्याशियों ...