लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के दो छात्रों का आईआईटी रूड़की मे चयन हुआ है। हरदोई सीतापुर बाईपास रोड पर अवस्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग से दो छात्रों का चयन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की में एमटेक कोर्स के लिए हुआ है।
गगनयान मिशन से पहले ही अंतरिक्ष जाएगा भारत का एक गगनयात्री, केंद्रीय मंत्री का खुलासा
सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विषय प्रभारी ईo कौशलेश शाह ने बताया कि 2024 बैच के बीटेक छात्र अतुल कुमार एवं प्रिंस कुमार का चयन आईआईटी रूड़की मे एमटेक में स्ट्रक्चरल इंजिनियरिंग ब्रांच मे हुआ है। दोनो छात्रा गेट एग्जाम 2024 भी पास किए है।
उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिलने से राज्य का होगा चहुँमुखी विकास- विनोद बाबा
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने छात्रों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी है। इंजिनियरिंग विभाग के प्रभारी निदेशक प्रो सैयद हैदर अली एवं सहायक प्रोफ़ेसर ईओ आस्था चौरसिया सहित सभी शिक्षकगण ने छात्रों को बधाई दी।