Breaking News

कालरा ( उल्टी एवं डायरिया )

गर्मी मे संक्रमित तथा बासी खाना खाने या संक्रमित पानी पीने से होने वाली प्रमुख बीमारियो मे उल्टी एवं डायरिया प्रमुख बिमारियों में है जिसके कारण लाखों लोगों हर साल अपनी असमय मौत के शिकार होते है। विवरियो कोलरा नामक जीवाणु से होता है।
लक्षण:
बशुरूआत बार बार दस्त से होता है जो कि जल्द ही उल्टी के साथ होने लगती है।
बपेट मे कोई दर्द नहीं रहता है।
बदस्त सफेद चावल के मांड जैसा काफी बदबूदार होता है।
बबुखार ,मांसपेशियों मे दर्द ,शरीर ठण्डा हो जाता है।
बरक्त चाप कम हो जाता है।
बपेशाब कम होता है।
बचाव:-
बसाफ स्वच्छ पानी का प्रयोग करे। बासी तथा बजारू खाना खाने से बचे।
बपानी उबाल कर पीये। दस्त होने पर नमक,चीनी,नीबू पानी
का घोल पीते रहे ताकि शरीर मे पानी की कमी नहीं हो ।
बखाना खाने से पहले हाथो को साबून से अवस्य धूले। बाजार
के कटे फल एवंम जूस का प्रयोग नहीं करे।
होमियोपैथक दवाऐं:- नक्स भोमिका, पोडोफाइलम, कैम्फर, इगल मार, कुरूची,इपिकाक आदि।

DR. Praveen Patak

B.H.M.S.,M.D.

Mob-09450894547

 

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...