लखनऊ। आज कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी (Colonel Ratnakar Trivedi) कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी (NCC) का संस्थागत दौरा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में संपन्न हुआ। कमान अधिकारी का एएनओ एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ बुशरा अलवेरा ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान कमान अधिकारी कुलपति प्रो एनबी सिंह और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई।
नवयुग कन्या महाविद्यालय और मेधा एनजीओ के बीच हुआ करार, छात्राओं को देगी कौशल प्रशिक्षण
बालिका एनसीसी इकाई के लिए 20 और रिक्तियों की मांग उठाई गई और परिसर में बालकों के लिए एनसीसी इकाई की भी योजना बनाई गई। बाद में कमांडिंग ऑफिसर और एनसीसी कैडेटों के बीच बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीसी के विभिन्न लाभों पर चर्चा की।
लखनऊ विश्वविद्यालय के 08 छात्रों का प्रमुख कंपनियों में प्लेसमेंट
इस बीच, 19 रिक्तियों के विरुद्ध प्रथम वर्ष के कैडेटों का नामांकन भी हुआ। कुल 80 सीनियर विंग कैडेट विश्वविद्यालय के अधीन हैं। कमान अधिकारी ने परिसर में एनसीसी गर्ल्स यूनिट के कामकाज की सराहना की। एनसीसी कक्ष एवं दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एनसीसी में नामांकन कराने के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।